Rahul Dravid praises MS Dhoni's role as finisher in International cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 538

Rahul Dravid has seen Dhoni play some phenomenal knocks from very close quarters and he feels Dhoni’s ability to dissociate himself from the result of a match is something that has helped him become one of the finest finishers in limited overs cricket. Dhoni has not played international cricket since playing in the ICC World Cup semi-final against New Zealand last year. He was supposed to lead Chennai Super Kings in the IPL this season before the tournament got postponed indefinitely.

एमएस धोनी इस समय भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हों. और लोग उनके संन्यास की बातें कर रहे हों पर सच्चाई ये है कि धोनी को आज भी दुनिया का बेस्ट फिनिशर और क्रिकेट ब्रेन कहा जाता है. कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका मानना है कि धोनी में अब भी जान बाकी है. और क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. और जब द्रविड़ कुछ बयान देते हैं तो वो सही माना जाता है. द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि आपमें यह गुण होना चाहिए कि आप दबाव में बिना परिणाम के बारे में सोचे खेले. आपको खुद को इसके लिए ट्रेन करना चाहिए.

#RahulDravid #MSDhoni #TeamIndia